ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की घटना से व्यापारियों में आक्रोश, एसएसपी के सामने किया प्रदर्शन, डीआईजी से मिलकर यह की मांग,जानिये और देखें वीडियो
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार के शंकर आश्रम चौक के पास मोरा तारा ज्वेलर्स के यहाँ हुई करोड़ो की लूट के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हरिद्वार के ज्वेलर्स और उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों पुलिस से 5 दिन में घटना का खुलासा करने की माँग की है। डीआइजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने भी हरिद्वार पहुँचकर घटना की जानकारी ली। वही तमाम ज्वेलरी की दुकानें बंद करके व्यापारी मोरा तारा ज्वेलर्स के बाहर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने डीआइजी नीरू गर्ग को लूटकांड का जल्द खुलासा करने की माँग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। वही व्यापारियों के इकट्ठा होने की सूचना के बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुँच गए। इस दौरान व्यापारियों ने उनसे 5 दिन में खुलासा करने की माँग की। व्यापारियों ने कहा कि दिनदहाड़े इतने बड़े लूटकांड के बाद ज्वेलर्स दहशत में है, आगे व्यापार करने के लिए पुलिस को उन्हें सुरक्षा देनी पड़ेगी। तमाम व्यापारियों के पास अपने खुद के शस्त्र लाइसेंस है लेकिन बड़ी घटना घटने पर कानून के अनुसार उन्हें चला नही सकते, इसलिए उनकी माँग है कि व्यापारियों को भी कही न कही ऐसे मौकों पर खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का प्रावधान होना चाहिए।वही डीआइजी नीरू गर्ग ने व्यापारियों को लूटकांड का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया।