हरिद्वार में घूम रहे थे सी एम पुष्कर, कानूनगो किस तरह लेटे थे दफ्तर में घुसकर, देखें वीडियो
हरिद्वार। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अधिकारियों को कार्यशैली बदलने की चेतावनी का असर कितना हो रहा है इसका उदाहरण हरिद्वार तहसील में देखने को मिला। मुख्यमंत्री बनने के बाद कल पहली बार पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर थे, जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह था वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट था, इसके बावजूद तहसील में तैनात कानूनगो अनिल कंबोज अपने दफ्तर में लेट कर फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे, कानूनगो का दफ्तर में लेट कर फरियाद सुनने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
दरअसल फरियादी भी कोई आम आदमी नहीं था बल्कि बीजेपी का पूर्व जिला मंत्री राकेश शर्मा था, जो अपने काम से तहसील कानूनगो के दफ्तर में गए थे कानूनगो साहब दफ्तर में फरियादियों की बेंच पर लेट कर आराम फरमा रहे थे, राकेश शर्मा ने जब कानूनगो से अपनी फाइल को देखने के लिए कहा तो कानूनगो साहब बेंच पर अंगड़ाईया लेते हुए अपने दो असिस्टेंट से बात करते रहे और बीजेपी नेता की तरफ देखा तक नहीं और ना ही उनका काम किया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि भले ही बीजेपी सरकार मैं दो मुख्यमंत्री बदल दिए गए हो लेकिन प्रदेश में अफसर अपनी कार्यशैली को बदलने के लिए तैयार नहीं है।
बीजेपी के पूर्व जिला मंत्री राकेश शर्मा ने ये लगाए आरोप…
राकेश शर्मा ने कहां की मैं ढाई महीने पहले शस्त्र लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, ढाई महीने से पटवारी और कानोंगो दोनों मेरी फाइल को दबाए बैठे थे, पैसों की बार-बार डिमांड कर रहे थे, मैं कई महीनों से इनके चक्कर काट रहा हूँ, आज जब सीएम साहब आए हुए थे तो मैं कानूनगो के पास गया तो साहब पैर पर पैर रख कर सोते रहे थे, मैं लगभग एक घंटा वहां बैठा रहा, मैं कोई बात पूछता था तो वह आंखों पर हाथ रख कर सोते रहे और जो वहां उनके कर्मचारी थे वह उनसे कहा बात करते रहो जो कागज चाहिए वह इनको देते रहो, जबकि मेरे सारे पेपर पूरे हैं फिर मैं फाइल छोड़कर उनके पास आ गया।
उन्होंने कहाँ कि मैं भाजपा में पूर्व जिला मंत्री हूं जब कर्मचारियों के साथ मेरा साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, तो बाकी आम जनता का कैसा हाल होगा, मैंने कानूनगो को कहा आज के सीएम साहब का दौरा है और आप यहां सो रहे हैं मैं आपकी शिकायत करूंगा तो उन्होंने मुझे कहा कि जो तुम से हो कर लो, सीएम आपका होगा, मेरा नहीं है, मेरे अधिकारी उनकी ड्यूटी में गए हैं, मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है मुझे सारे जीवन इसी तरह राजा बनकर नौकरी करनी है चाहे बीजेपी हो चाहे कांग्रेस हो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया,
राकेश शर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजूंगा और उनसे आग्रह करूंगा कि आपकी सरकार हमारे जैसे कार्यकर्ता और आम जनता की भी सुनवाई हो और ऐसे कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई हो।
कानूनगो अनिल कंबोज की सफाई
———————————
वीडियो वायरल पर कानूनगो अनिल कंबोज का कहना है कि उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी और वह दवाई लेकर बेंच पर लेट गए थे।