भेल कर्मी तैयार होकर सुबह जा रहा था डियूटी,स्कूटी में छिपे बैठे किंग कोबरा ने मारी फुंकार,रेस्क्यू किया,देखें वीडियो
हरिद्वार – बरसात के सीजन में सांपो से सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में एक स्कूटी में सांप के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। वीडियो में एक काले रंग की स्कूटी जिस पर हरिद्वार का नंबर है, में एक खतरनाक कोबरा सांप को स्कूटर से रेसक्यू किया जा रहा है। स्कूटी के वाईजर में ये सांप घुसा बैठा है। जैसे कवर हटाया जाता है ये सांप बहुत ही तेजी अक्रामक होकर में बाहर निकलता है। सांप के बाहर आने के बाद स्टिक से सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट उसे पकड़ लेते है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में जब स्कूटी सवार ने सांप की आहट को महसूस किया तो उसके होश उड़ गए। सांप देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची रेसक्यू टीम ने कोबरा को रेस्क्यू किया।
हरिद्वार के रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि साँप को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने वाहनों को खुले में खड़ा के बाद उसको चलाने से पहले ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इन दिनों गर्मी होने के कारण साप जमीन से बाहर की ओर आ जाते हैं ऐसे में खतरा और अधिक बढ़ जाता है, इसलिए जितना हो सके सावधानी बरतनी चाहिए।