कुंभ मेले के कार्य दिसंबर तक होंगे पूरे, रविनाथ रमन,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। गुरुवार को गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन हरिद्वार पहुंचे। कमिश्नर गढ़वाल ने हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर कमिश्नर ने यहां के बैरागी कैंप और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे मेला कार्यों का निरीक्षण भी किया। अपने स्थलीय निरीक्षण में कमिश्नर ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी जांच समय से कराने के आदेश दिए। कमिश्नर गढ़वाल ने कहा कि कोरोना के चलते सभी कुंभ कार्य भी प्रभावित हुए हैं लेकिन जिस तरह कुम्भ कार्यों ने गति पकड़ी है.. दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कुम्भ कार्यों को लेकर कमिश्नर ने मेला प्रशासन की पीठ थपथपाई। इस मौके पर मेलाधिकारी, डीएम समेत आलाधिकारी मौजूद रहे।