आप पार्टी ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग, पढ़ें क्यों,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने प्रदेश सरकार के 3 साल की प्रदेश के लिए बदहाल बताते हुए मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की, उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े नारों और वादों के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सत्तासीन हुई बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है. 20 साल के इस युवा प्रदेश को भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और इस सब में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आँखें मूंदे बैठे हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कहने वाली बीजेपी और उनके मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि आपके विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और वो सुनने-समझने को तैयार नहीं हैं. लोहाघाट के बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्यमंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि वे दोषियों को बचा रहे हैं.
एक माननीय विधायक के अपने ही सरकार को भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करना इस बात की और इंगित करता है कि भ्रष्टाचार सीएम रावत के कार्यकाल में फलफूल रहा है. जिस मुख्यमंत्री पर उनके अपने विधायक भरोसा नहीं जता पा रहे जनता कैसे ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास कर सकती।
डीडीहाट से 6 बार के विधायक एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुपाल दिल्ली में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में डेरा डाले बैठे है जिनके साथ 15 ओर विधायको का समर्थंन है जो अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ आन्दोलनरत है और त्रिवेंद्र सरकार नोकरशाही हावी होने एवम भृष्टाचार का आरोप लगा रहे है।
आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खेवनहार बने मुख्यमंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।