पत्नी गुड्डी देती थी खाने में नशे की दवाई , पति ने चाकू मार के खाया जहर , जानिए पूरा मामला।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार– भगवानपुर में पति नरेश द्वारा अपनी पत्नी गुड्डी को तेज़ चाकू से मौत की घाट उतार दिया गया, मामले का खुलासा गुड्डी के घर वालों ने रिपोर्ट लिखाके किया ।रविवार को अभियुक्त की पत्नी के घर वालों ने सहारनपुर से अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था की नरेश पुत्र काली राम निवासी दादू वास थाना भगवानपुर हरिद्वार ने चाकू मारकर उनकी पुत्री गुड्डी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंजीकृत किया, साथ ही अभियुक्त नरेश को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया तो नरेश द्वारा नशीली पदार्थ का सेवन किया गया था। जिसके बाद उसे सीधा पास के चिकित्सालय भेज दिया गया। मंगलवार को जब उसकी स्थिति ठीक हो गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नरेश कश्यप ने बताया कि उसकी पत्नी गुड्डी से उसका मत भेद 4 सालों से चल रहा था जिसके कारण वह घर से लंबे समय से अलग रह रहा था। उसका आरोप यह था कि उसकी पत्नी द्वारा बार-बार उसके खाने में दवाइयां और नशीली पदार्थ मिलाने पर वह घर छोड़कर भाग गया था। एक हफ्ते पहले जब वह घर आया तो उसकी पत्नी द्वारा दोबारा खाने में नशीली पदार्थ एवं दवाइयां देने पर उसने उसे मारने का प्लान बना लिया। घर से तेज धारी का चाकू लेकर उसने रात को ही अपने पास रख लिया। जब पत्नी और बेटी खेत में काम कर रहे थे तो अभियुक्त नरेश ने अपनी बेटी को पानी लाने के लिए बोला मौका पाते ही तेज चाकू से अभियुक्त नरेश कश्यप ने अपनी पत्नी गुड्डी को मार डाला और अभियुक्त द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश भी कीटनाशक की दवाई द्वारा की गई।
अभियुक्त नरेश ने हत्या की सारी कहानी एक प्रार्थना पत्र मैं भी लिखी थी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया की मौके वारदात से एक छोरी जिससे गुड्डी को मौत के घाट उतारा गया है और नरेश कश्यप द्वारा लिखा गया प्रार्थना पत्र मिला गया है। आज अभियुक्त नरेश को न्यायालय में पेश किया गया है।