हरिद्वार के अमर उजाला प्रभारी राकेश शर्मा को 2016 में डॉ प्रणब मुखर्जी द्वारा दिया गया था के सी कुलिश अवार्ड,
हरिद्वार/ हरीश कुमार
हरिद्वार। पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है देशवासी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को याद कर रहे हैं ।हरिद्वार से मुखर्जी का बहुत गहरा रिश्ता रहा है प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति रहते हुए 2016 में श्री गंगा सभा के शताब्दी वर्ष समारोह में सह परिवार शामिल हुए थे और हर की पौड़ी पर गंगा आरती की थी, गंगा सभा के पदाधिकारी उनकी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
हरिद्वार में अमर उजाला के प्रभारी राकेश शर्मा को 2016 में डॉ प्रणव मुखर्जी द्वारा के सी कुलिश अवार्ड दिया गया था, राकेश शर्मा को यह अवार्ड उनके द्वारा देहरादून में क्राइम की रिपोर्टिंग के दौरान नारी निकेतन में संवासनियों के साथ हुए अत्याचार की रिपोर्टिंग को लेकर दिया गया था, पुरस्कार के रूप में डॉक्टर प्रणब मुखर्जी द्वारा राकेश शर्मा को 750000, सात लाख पचास हजार रु दिए गए थे,ये पुरस्कार पाने वाले वो पहले भारतीय पत्रकार है , मुखर्जी जी के निधन पर राकेश शर्मा ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सादगी की सराहना की है, साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके जीवन का वह सबसे बड़ा मुकाम था, प्रणब मुखर्जी के हाथों से पुरस्कार पाना उनके जीवन में बड़ा गौरव का क्षण था, प्रणब मुखर्जी ने जीवन में प्रगति की ऊंचाइयों को प्राप्त करने के बाद भी उनका जीवन सहज और सरल था, उनके निधन के बाद आज राकेश शर्मा उनकी स्मृतियो को याद कर रहे हैं,