रानीपुर विधानसभा में विधायक आदेश चौहान ने तय किए ये कार्यक्रम, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की दृष्टि से रानीपुर विधानसभा के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं विधानसभा प्रभारी संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक की और सभी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रम योग दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 जून आपातकाल काला दिवस एवं जून के अंतिम रविवार 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के विषय में विधानसभा के सभी पदाधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने भी विधायक आदेश चौहान से आगामी कार्यक्रम को लेकर पूरी निष्ठा के साथ बूथ स्तर तक कार्यक्रम संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रम को बूथ स्तर तक संपन्न कराने के लिए जल्द ही संयोजकों की नियुक्ति की जाएगी एवं सभी कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए संपन्न किए जाएंगे।
बैठक मे रानीपुर विधानसभा प्रभारी संदीप गोयल, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, जिला मंत्री अनामिका शर्मा, महामंत्री कैलाश भंडारी, महामंत्री आलोक चौहान, महामंत्री प्रिंस कुमार, संगीत चौहान, पंकज धीमान अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।