प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दिया धन्यवाद, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर प्रदेश व्यापार मण्डल की माँग पर बाज़ारों को खोले जाने में छूट देने के लिए धन्यवाद दिया और चार धाम यात्रा खोले जाने की माँग करते हुए व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज जारी करने, लॉकडाउन टाईम का बिजली-पानी का बिल व स्कूलों की फ़ीस माफ़ी की माँग करते हुए ज्ञापन भी दिया।
चौधरी ने कहा कि हमारा राज्य पर्यटको पर निर्भर राज्य है और बाज़ार खोले जाने का लाभ तब ही होगा जब चारधाम यात्रा खोली जाएगी तथा यात्री प्रदेश मे आएगा। सरकार कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए राज्य की सीमाएं खोले और चारधाम यात्रा शुरू क़राए। साथ ही चौधरी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते राज्य मे बाज़ार बंद पड़े हुए हुए हैं, व्यापारी की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई है, हमारे ऊपर दुकानों के किराए, बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की मोटी-मोटी फ़ीस और बैंकों की किस्त, साहूकारों के ब्याज के साथ-साथ बहुत कर्ज़ा हो गया है, ऐसे में सरकार को यह सभी माफ़ किया जाना चाहिए अन्यथा व्यापारी सड़कों पर आ जाएगा।
बाज़ार खोले जाने के बाद अब संजीव चौधरी ने अपनी सीएम आवास पर भूख हड़ताल रद्द करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों की आर्थिक हालात सुधारने में सहायता करे, जिससे व्यापारी बाज़ार ठीक होने के बाद फिर से राज्य के आर्थिक विकास में अपनी भूमिका निभा पा सके।