महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त एवं मेयर को सौंपा ज्ञापन, जानिएं…
सुमित यशकल्याण / हरिद्वार।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह एवं मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौपकर जनहित में लॉकडाउन अवधि वर्ष 2020 एवं 2021 के हाउस टैक्स एवं निगम की दुकानों का किराया माफ करने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में हरिद्वार की जनता आर्थिक स्थिति से टूट चुकी है, सभी की आर्थिक स्थिति अच्छी नही रही, व्यापार ना होने की वजह से परिवारों को पालने में ही अधिकतर लोग परेशान हैं, आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारी बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस भरने में असमर्थ हैं, पर्यटन नगरी होने की वजह से हरिद्वार का व्यापार चौपट है, ऐसे में नगर निगम को जनता के हित में फैसला लेते हुए दो वर्ष के हाउस टैक्स माफ करने चाहिए, जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार आभारी होगा।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, हन्नी दामिर, सोनू चौधरी, विनोद कुमार उपस्थित रहें।