डाक विभाग द्वारा अस्थि विसर्जन करवाने के विरोध मे आई श्री गंगा सभा,डाक द्वारा अस्थि विसर्जन शास्त्रीय परम्पराओं पर कुठाराघात—तन्मय वशिष्ठ
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि अस्थि विसर्जन एवं पिंड दान आदि प्रत्येक तीर्थ पर अपने परम्परागत तीर्थ पुरोहित से ही करवाया जाता है।
यही सनातन परंपरा है।डाक विभाग किसी संस्था से गठजोड़ कर डाक से अस्थियां मंगा कर विसर्जन करवाने की नई प्रथा का आरम्भ कर रहा है। यह तीर्थ पुरोहितों के मौलिक अधिकारों का हनन है। साथ ही शास्त्रीय परम्पराओं पर भी कुठाराघात है। तीर्थ पुरोहित इस अनैतिक कार्य का विरोध करते हैं। यदि डाक विभाग और तथाकथित संस्था द्वारा यह कार्य कराया गया तो इनका विरोध किया जाएगा।
श्री गंगा सभा के अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सहायक सभा के सचिव आशीष मारवाड़ी ने कहा कि गंगा सभा देश के अन्य तीर्थों के पुरोहितों से भी इस विषय मे सम्पर्क कर राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग की इस अमर्यादित योजना का विरोध करेगी।