कनखल वैष्णवी अपार्टमेंट में विश्व हिंदू संस्था एवं टीम जीवन द्वारा लगवाया गया कोरोना वैक्सीन एवं rt-pcr कैम्प, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया स्वस्थ्य लाभ
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोरोना काल में दिन-रात लोगों की मदद करने वाले विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ने आज कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट में वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर जांच का निशुल्क शिविर लगवाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया,
आज विश्व हिंदू संस्था और टीम जीवन के माध्यम से कनखल वैश्णवी अपार्टमेंट में निशुल्क rt-pcr और वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। जिसमे 97 लोगों ने पहुंचकर शिविर का लाभ लिया, स्वस्थ्य विभाग के टीम की प्रेरणा भट्ट और इशिका द्वारा वैक्सीन लगाई गई, कैम्प में 50 लोगों को rt-pcr टेस्ट नेहा द्वारा किया गया । कैंप में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू संस्था एवं टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग , विश्व हिंदू संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार एवं विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ,प्रशांत प्रजापति, जगतराम ,अमरनाथ गाडगे आयुष राही, अनमोल गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।