आज प्रदेश में कोरोना से 53 मौत, 3050 नए कोरोना के मामले, हरिद्वार प्रदेश में तीसरे नंबर पर, जानिये आंकड़े
सुमित यशकल्याण
देहरादून। प्रदेश में आज कोरोनावायरस 3050 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना से 53 लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रदेश में 6173 लोग ठीक हुए हैं,
सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं देहरादून में 716 नए मामले आए हैं, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 537 मामले आए हैं, जबकि हरिद्वार प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां पर कोरोना के 364 नए मामले आए हैं, इसके बाद टिहरी में 276 नैनीताल में 224 और पौड़ी में 144 कोरोना के मामले आए हैं।