आप भी कर सकते है वाट्सएप्प पर स्टेटस लगाकर घर बैठे लोगो की सहयता। जानिए
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
कोरोना जैसी महामारी के कारण जहां लोग अपने घरों में रहकर अपने आपको किसी की मदद करने में असमर्थ समझ रहे हैं, वहीं दिल्ली से हरिद्वार आये एक युवक द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से लोगों तक आवश्यक जानकारी पहुँचाई जा रही है। इतना ही नही जितने हरिद्वार प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए गए हैं रोहन अपने स्टेटस पर लगा कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, साथ ही रोहन किस मेडिकल स्टोर पर कौन सी दवाई उपलब्ध है उसकी जानकारी भी अपने स्टेटस के माध्यम से देते हैं।
रोहन का कहना है कि कोरोना महामारी में आने आप को सुरक्षित रखकर जितने लोगों की सहायता की जाए उतनी कम है, मेरे द्वारा इधर-उधर से जानकारी एकत्र कर लोगों को तक पहुंचाने का काम किया जाता है ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में लोगों के लिए सहायता हो सके। इतना ही नहीं रोहन का कहना है कि आप अगर चाहे तो आप भी किसी भी तरह से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं, बस आपके मन में जज्बा होना चाहिए।रोहन दिन-रात जानकारी एकत्र कर अपने स्टेटस पर लगाते हैं और लोगों की सहायता करते हैं।