कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना और राशन की दुकानों को लेकर व्यापारियों में बनी भ्रम की स्थिति, प्रदेश की s&op में 21 मई, जिले की sop 22 मई को किराना की दुकान खोले जाने के आदेश, देखें आदेश
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है, जिसमें कुछ सख्ती की गई है और कुछ छूट प्रदान की गई है। प्रदेश में राशन और किराना की दुकानों के खोले जाने को लेकर व्यापारियों के बीच में भ्रम की स्थिति बनी हुई है प्रदेश की s.o.p. में 21 मई को किराना की दुकानें सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलेंगे जबकि जनपद में जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा जारी की गई s.o.p. में किराना की दुकान 22 मई को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खुलेंगे, जिसको लेकर व्यापारियों में भ्रम बना है इसको लेकर जब जिलाधिकारी सी रविशंकर से बात की गई तो उन्होंने s.o.p. को देखकर संशोधित किए जाने की बात की है।