लक्सर में प्रमोद खारी की जन जागरूकता यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, जानिए


हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता प्रमोद खारी द्वारा निकल गई जन जागरूकता यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाब, 15 साल लक्सर बेहाल के मुद्दे को लेकर प्रमोद खारी द्वारा लक्सर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जन जागरूकता यात्रा निकाल गई थी, जो करीब विधानसभा के 15 गांव में निकाली गई,जिसका स्वागत करने के लिए हजारों की भीड़ यात्रा में शामिल हुई,

इस मौके पर प्रमोद खारी ने कहा कि पिछले 15 सालों में यहां की जनप्रतिनिधियो लक्सर विधानसभा का विकास ना करके अपनी तिजोरिया भरने का काम किया है लक्सर क्षेत्र की जनता ने 2027 चुनावों में यहां पर बदलाव का मन बना लिया है, लक्सर क्षेत्र को लूटने वाले नेताओं की विदाई करने के लिए उनके द्वारा इस जन जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसे अपार जन समर्थन मिला , लोगों ने जगह जगह यात्रा का जोरदार स्वागत करके अपना समर्थन दिया।

