शाश्वत राजपूत ने किया कनखल का नाम रोशन, अमेरिका की वेंडरबिल्डट यूनिवर्सिटी से ली एम एस की डिग्री ,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ कनखल निवासी शाश्वत राजपूत ने हरिद्वार का नाम रोशन किया है। शाश्वत ने अमेरिका की वेंडरबिल्डट यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री हासिल की है। शाश्वत राजपूत कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार के बड़े बेटे हैं जो अमेरिका में रहकर एम एस की पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें एम एस की डिग्री मिलने से कनखल में भी खुशी की लहर है, इस उपलब्धि पर लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाश्वत राजपूत ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से एम एस की डिग्री प्राप्त कर कनखल, हरिद्वार सहित प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।