बैरागी कैंप मैं कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तोड़े अवैध ढांचे और मंदिर, देखिए वीडियो
Haridwar/ Sumit Yashkalyan
हरिद्वार- कुम्भ समाप्त होते ही प्रशासन हुआ सख्त।आज बैरागी कैम्प में हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई । कुम्भ की आड़ में वैरागी अखाड़ों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर किया था अवैध निर्माण। एसडीएम- सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम कर रही अवैध निर्माण पर कार्रवाई जिसमें पुलिस और संतो के बीच हुई नोकझोंक,परंतु अंत में प्रशासन ने सब कुछ अच्छे से संभालते हुए चलाएं बुलडोजर।