बैरागी अखाड़ों ने मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी संजय गुंज्याल सहित अधिकारियों का किया सम्मान, देखें वीडियो
हरिद्वार महाकुंभ मेला 2021 सकुशल सम्पन्न होने पर बैरागियों के तीनों अखाड़ों ने मेला प्रशासन को सम्मानित किया। हरिद्वार के सुदर्शन आश्रम में आयोजित सम्मान समाहरोह में मेला अधिकारी दीपक रावत, कुम्भ आईजी संजय गुंज्याल व उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों का शॉल व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र और गंगाजली भेंट की गई। कुम्भ मेला आईजी ने बताया कि यह परम्परा हर कुम्भ में चलती आ रही है और आज इस परम्परा का हिस्सा बनकर बड़ा हर्ष हो रहा है, एक खुशी की अनुभूति हो रही है। वहीं कुंम्भ मेलाधिकारी ने भी इस अवसर पर अखाड़ों के द्वारा दिए गए सम्मान को सन्त महापुरुषों का आशीर्वाद बताते हुए सभी मीडिया का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में मीडिया द्वारा जो सहयोग दिया गया वह सरहानीय है, उसके लिए हम मीडिया का भी आभार व्यक्त करते हैं।