कोरोना काल में व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दे राज्य सरकार,मांग,- संजीव चौधरी
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आज प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की सरकार ने चार धाम यात्रा स्थगित भी कर दी है तो अब सरकार को तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज जारी करना चाहिए जिसमें सीधे व्यापारी के खाते में पैसे जाए,चौधरी ने कहा की पिछले साल सीज़न फैल,चार धाम यात्रा स्थगित,कवाड यात्रा स्थगित,उत्तराखंड की सब से बड़ी आश महाकुम्भ भी फैल और अब फिर से चार धाम यात्रा स्थगित के चलते का सरकार इतना भी नहीं देख पा रही है की आम और छोटे व्यापारी की हालत कैसी होगी ये सरकार तो पूरी तरह विफल सरकार है।
उत्तराखंड पूरी तरह पर्यटको पर आधारित राज्य है और ये दूसरा साल हो गया है जब उत्तराखंड मे नाम मात्र ही पर्यटक आए होगे ऐसे भी व्यापारी की हालत दयनीय हो चुकी है सरकार को हर वर्ग के विषय के बराबर सोचना चाहिए आज यदि सरकार आम व छोटे व्यापारी के साथ खड़ी नहीं होती है तो व्यापारी और उनके परिवार सड़कों पर भीख माँगते नज़र आएँगे,चौधरी ने कहा आज बिजली-पानी,स्कूल की फ़ीस,दुकान का किराया,मकान का किराया,बैंकों की किस्त और यदि अपने घर दुकान है तो उनके कर ये सब कहा से दिए जाएँगे ऐसे अब सरकार की आर्थीकि पैकेज से सीधी सहायता ही प्रदेश के एक बहुत बड़े व्यापारी वर्ग व उनके परिवार को बर्बाद होने से बचा सकता है ।