आखरी शाही स्नान को लेकर बैरागी अखाड़ो ने भी किया बड़ा फैसला,जानिये
Haridwar/ tushar gupta
कल यानी 27 अप्रैल को हरिद्वार महाकुंभ मेले का आखिरी शाही स्नान होना है ।सभी तेरा अखाड़े इस बार प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान करेंगे। प्रत्येक अखाड़े से केवल 100 साधु संत ही स्नान के लिए हर की पौड़ी जाएंगे ।वही कुंभ मेला पुलिस द्वारा स्नान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रतीकात्मक स्थान होने से व्यवस्था मैं परिवर्तन किया जाएगा। वही 13 अखाड़े केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सांकेतिक रूप में शाही स्नान करेंगे।
बैरागी अखाड़ों द्वारा सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शाही स्नान सुक्ष्म रूप में किया जाएगा। महंत राजेंद्र दास का कहना है कि कुंभ का अंतिम स्नान बैरागी अखाड़ों द्वारा सुक्ष्म रूप से किया जाएगा और उसके बाद साधु संत अपने छावनी पर लौट जाएंगे। इसमें कम से कम पिछले शाही स्नान के मुताबिक 10 से 20% साधु-संत ही शाही स्नान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा करोना महामारी को देखते हुए मास्क सोशल डिस्टेंस का खासा ख्याल रखा जाएगा ताकि लोग साधु संतों से सीख ले सके।