कुम्भ मेले में अखिल भारतीय विद्वत सम्मेलन स्थगित, जानिए कारण
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साधु-संतों और सामाजिक संस्थाओं से कुंभ मेले को प्रतीकात्मक करने की अपील के बाद कुम्भ मेले में 24 और 25 अप्रैल को होने जा रहे अखिल भारतीय विधिवत सम्मेलन को आयोजको द्वारा स्थगित कर दिया गया है, राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था, परिषद के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील भराला, राष्ट्रीय महामंत्री देवदत्त शर्मा पूर्व आईएएस एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने संयुक्त फैसला लेते हुए फिलहाल सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है, उनके द्वारा बताया गया कि अभी कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा है प्रधानमंत्री ने भी प्रतीकात्मक मेला करने की अपील की है जिसे देखते हुए फिलहाल सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है और आने वाले समय में कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाने के बाद दोबारा से सम्मेलन की तिथि घोषित की जाएगी।