कुंभ मेले में अखाड़ों में बेकाबू हुआ कोरोना, संक्रमित संतों की संख्या हुई 78, एक ही अखाड़े में 22 संत संक्रमित, जानिए
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में 22 संत 1 दिन में कोरोना से संक्रमित मिले हैं, अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज भी संक्रमित पाए गए हैं, अखाड़े के आचार्य कैलाशानंद गिरी महाराज ने भी अपने को आइसोलेट कर लिया है, अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं, इसके अलावा 1 दिन में 22 संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी वजह से अखाड़े में हड़कंप मच गया है, इसके अलावा अन्य कई अखाड़ों में भी कोरोना से संक्रमित संत मिले हैं ,पिछले 24 घंटे में पूरे जनपद में 592 सन्त कोरोना संक्रमित मिले हैं, मेला नियंत्रण भवन में भी कुक सहित छह लोग और संक्रमित पाए गए हैं, आज अखाड़ों में सैम्पलिंग और बढ़ाई जाएगी, इसके साथ ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मेले की कवरेज कर रहे हैं सभी मीडिया कर्मियों से आज अपनी जांच कराने की अपील भी की है।