महावीर सेवा सदन आभा बागरोडिया चैरिटेबल ट्रस्ट कलकत्ता व श्री आद्य शंकराचार्य धर्मोतथान संसद के संयुक्त तत्वावधान में चले दो दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का हुआ समापन
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। महावीर सेवा सदन आभा बागरोडिया चैरिटेबल ट्रस्ट कलकत्ता , श्री आद्य शंकराचार्य धर्मोतथान संसद के संयुक्त तत्वावधान में बैरागी कैम्प में स्थित निर्मोही आणि अखाड़े में चल रहे दो दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का समापन हो गया।
पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज के सानिध्य ओर निर्मोही आणि के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेन्द्र दास की देख रेख में गुरुवार को दो दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण का शिविर बैरागी कैम्प के निर्मोही अखाड़े में आयोजित हुआ। जिसका आज शुक्रवार शाम को समापन हुआ। दो दिवसीय इस नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर में कुम्भ में आये साधु संतों, श्रद्धालुओं ओर पुलिस कर्मियों सहित प्रशासन के लोगों ने भारी संख्या में लाभ उठाया और लगभग 1000 लोगो को चश्मा वितरण किया गया । कार्यक्रम डाक्टर सौरव साव के नेतृत्व में कलकत्ता से आये 10सदस्यीय विशेषज्ञों एवं स्थानीय स्वयंसेवको द्वारा सम्पन्न हुआ ।
शिविर के समापन के अवसर पर बोलते हुए पूरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ जो कुम्भ मेले में इन दिनों हरिद्वार प्रवास है ने कहा कि कुम्भ पर्व धार्मिक अनुष्ठानो ओर नारायण सेवा का ही पर्व है जिसमे जहा एक ओर धार्मिक अनुष्ठान किये जाते है तो वही सामाजिक संस्थाएं श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए शिविरों का आयोजन भी करते है इसी क्रम में कलकत्ता के प्रसिद्ध उधोगपति विनोद बागरोदिया कि अथक प्रयासों से आभा बागरोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर में सेवाएं उपलब्ध करा रहा है । ट्रस्ट ने हरिद्वार कुम्भ में भी अपना योगदान देते हुए नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसके किये वे साधु वाद के पात्र है। इस अवसर पर शंकराचार्य ने कुम्भ में आये साधु संतों व श्रद्धालुओं से कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुम्भ मेला करने की सलाह भी दी।