कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े में हुआ कोरोना विस्फोट, महंत रवींद्र पुरी महाराज भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बड़ी संख्या में साधु संत भी संक्रमित, जानिए
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेले में निरंजनी अखाड़े में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है, अखाड़े के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।उनके अलावा अभी तक 17 संत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कल शाम ही अखाड़े में दो महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक हुआ है, जिसमें अखाड़े के आचार्य कैलाशनन्द गिरी सहित प्रमुख संतों ने भाग लिया था, हालांकि कल ही रविंद्र पुरी महाराज ने कोविड-19 को देखते हुए निरंजनी अखाड़े में कुंभ मेले के समापन की घोषणा कर दी थी, निरंजनी अखाड़े के ही श्री महंत एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज पहले से ही कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं।