भाजपा ने केंद्रीय बजट पर संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन…

हरिद्वार। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार द्वारा सिडकुल स्थित होटल में बजट पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर निगम हरिद्वार अध्यक्षा किरण जैसल, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा हरिद्वार के प्रमुख उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस संवाद का मुख्य उद्देश्य बजट 2024-25 पर विस्तृत चर्चा करना और स्थानीय उद्योगों, व्यापारियों एवं नागरिकों के हितों पर इसके प्रभाव का विश्लेषण करना था।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत कर बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यापार और उद्योग जगत के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगा। उन्होंने कहा सरकार द्वारा दिए गए टैक्स लाभ और MSME को मिलने वाली सहूलियतों से छोटे उद्योगों को मजबूती मिलेगी। हरिद्वार और सिडकुल के उद्योगों को इस बजट से नई ऊँचाइयाँ छूने का अवसर मिलेगा
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह बजट देश के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता देश के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। यह बजट उद्योग, व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों को मजबूत करने वाला है। खासतौर पर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए यह बजट नई संभावनाएँ लेकर आया है, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने हरिद्वार और सिडकुल के औद्योगिक क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार उद्योगपतियों और उद्यमियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज करीब 51 लाख करोड रुपए का बजट सरकार लाई है जो की 2014 में केवल 16 लाख करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि सरकार की अधिक योजनाओं के माध्यम से देश की जनता को हजारों करोड़ की योजनाओं के बचत के रूप में लाभ मिला है जिसमें आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से 1.2 लाख करोड रुपए जनता के इलाज के दौरान बचे हैं साथ ही साथ जन औषधि केंद्र के माध्यम से 80 परसेंट का डिस्काउंट आम जन्मश को मिला है जिसमें 30000 करोड रुपए दवाई खरीद में बचे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 04 करोड़ परिवारों को घर एवं 75% का मालिकाना हक महिलाओं के नाम हुआ है। इनकम टैक्स छूट में आज 12.75 लाख रुपए पर इनकम टैक्स की छूट मिली है यह मिडिल क्लास के लिए बेहतर बजट है। हरिद्वार उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है, यहाँ के उद्योगों की प्रगति से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार ने छोटे और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए जो कदम उठाए हैं उनसे व्यापारियों को राहत मिलेगी और नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने युवाओं और रोजगार सृजन को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर युवा के पास रोजगार के पर्याप्त अवसर हों।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसी दिशा में यह बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने हरिद्वार के विकास को लेकर भी सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यहाँ आधारभूत ढांचे, परिवहन सुविधाओं और उद्योगों को और अधिक मजबूती दी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों एवं व्यापारिक संगठनों ने बजट को सकारात्मक बताया और सरकार से उद्योगों के लिए और अधिक सहूलियतें देने की अपील की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, परमिंदर शर्मा, सुनील पांडे, सुखदेव सिंह, आत्माराम सैनी, अविनाश गोयल, हिमेश कपूर, अनूप चौहान, केतन कुमार, पराग गुप्ता, रंजीत झा, संदीप रथी, पुनीत गोयल, साधुराम सैनी, मनोज शुक्ला, विनीत धीमान, प्रभात कुमार, सुलभ जैन, अमित कुमार, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!