खालसा ई-व्हीकल्स ने हरिद्वार में खोला पहला रिटेल आउटलेट…

हरिद्वार। ई-वाहन निर्माण कंपनी खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्वार में अपना पहला रिटेल आउटलेट लॉन्च किया है। जगजीतपुर में लक्सर रोड़ पर बुढ्ढी माता मंदिर के पास खोले गए आउटलेट का रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बढ़ते प्रदूषण स्तर और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की आवश्यकता के साथ हरिद्वार में खालसा आउटलेट का शुभारंभ सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए नए व्यवसाय और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान विधायक आदेश चौहान के अलावा पार्षद यादराम वालिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। खालसा ई-व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एजीएम पंकज राणा और सहायक रिटेल मैनेजर ललित कश्यप ने सभी का स्वागत किया। एजीएम पंकज राणा और सहायक रिटेल मैनेजर ललित कश्यप ने कंपनी के विस्तार और हरित परिवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खालसा ई-व्हीकल्स का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में है। कंपनी का मिशन हर भारतीय के लिए टिकाऊ परिवहन को एक वास्तविकता बनाना है। हरिद्वार कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यहां अपने पहले रिटेल आउटलेट के शुभारंभ के साथ हम पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों के साथ व्यवसायों और व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हमारे वाहनों को कार्बन उत्सर्जन को भी कम करते हुए आधुनिक परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है। हमें विश्वास है कि हरिद्वार में हमारी उपस्थिति क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देगी। हरिद्वार में अपने पहले आउटलेट के शुभारंभ के साथ, खालसा ई-व्हीकल्स इस क्षेत्र में लागत प्रभावी, विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। रिटेल आउटलेट में ऑटो, रिक्शा और ढुलाई वाहनों सहित इसके वाणिज्यिक वाहनों की एक विस्तृत श्रंखला उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!