बड़ी खबर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ 04 करोड़ की ठगी, जानिए मामला…
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250208_172109_samsung-internet2173962095768307618-1024x587.jpg)
देहरादून। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ फिल्म में मुख्य रोल देने के एवज में 04 करोड़ रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। देहरादून के राजपुर थाने में आरुषि निशंक ने आरोपी मुंबई के फिल्म निर्माता वरुण बगला और वरुण प्रमोद बागला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरुषि निशंक ने बताया कि फिल्म निर्माता वरुण बागला और वरुण प्रमोद ने उनसे संपर्क किया था और बताया था कि वे देहरादून में “आंखों की गुस्ताखियां” फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है।
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250208_171905_samsung-internet652770076214517704-1024x709.jpg)
आरोपियों ने फिल्म में मुख्य किरदार देने की एवज में फिल्म में 05 करोड रुपए निवेश करने की शर्त रखी थी, जिसके बाद आरुषि निशंक ने 09 अक्टूबर 2024 को आरोपियों के साथ एम ओ यू ,साइन किया था और 10 अक्टूबर को 2 करोड रुपए दे दिए थे आरोपियों ने अलग अलग तारीख को एक-एक करोड रुपए लेकर, 04 करोड रुपए ठग लिए हैं जब उनसे फिल्म की स्क्रिप्ट और प्रमोशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही निवेश की रकम लौटाई, आरोप है कि आरोपी उल्टा आरुषि निशंक को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दे रहे हैं राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।