वोटिंग से पहले स्वीप की टीम ने मतदाताओं को दिलाई शपथ
हरिद्वार।
38वे राष्ट्रीय खेलों के प्रतीक चिन्ह मौली और तेजस्विनी (मशाल) के प्रस्थान कार्यक्रम के उपलक्ष में वंदना कटारिया स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय खेल आयोजन के नोडल अधिकारी/ सचिव रंजीत सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस विशेष कार्यक्रम में जिला निर्वाचन स्वीप टीम के प्रभारी अमरीश चौहान,संतोष चमोला, जिला निर्वाचन स्वीप आईकॉन हरिद्वार “वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर” वैशाली शर्मा, टॉयलेट मैन ऑफ़ उत्तराखंड रमेश भटेजा, राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेटर मनोज पंवार और जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग जी ने उपस्थित खिलाड़ियों और सहयोगियों को मतदाता शपथ दिला कर मतदान के प्रति जागरुक करते हुए सशक्त लोकतंत्र का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के अंत में 38वे राष्ट्रीय खेलों के प्रतीको को हर की पैड़ी पर गंगा आरती और खेलों की सफलता की प्रार्थना के साथ कोटद्वार के लिए रवाना किया। इस दौरान कई खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।