चुनाव प्रचार की समाप्ति से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसभा और जनसंपर्क कर मांगे वोट…
हरिद्वार। चुनाव प्रचार की समाप्ति से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसभा और जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया। जिसके उपरांत अमरेश बालियान और सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने वार्ड -05 गंगाधर महादेव में बलराम गिरी कड़क, वार्ड -06 भीमगोड़ा में कैलाश भट्ट, वार्ड -16 शिवलोक कॉलोनी में कृष्णा देवी, वार्ड -17 टीबडी में बीना जाटव, वार्ड -54 गुरुकुल राहुल चौधरी, वार्ड -58 राजा गार्डन सुमित त्यागी, वार्ड -53 विष्णुलोक में अमित चंचल के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कॉरिडोर का मुद्दा संसद में उठाया जायेगा। किसी को भी उजड़ने नहीं दिया जायेगा। बीजेपी जब चुनाव हारने लगी तो मुख्यमंत्री को कॉरिडोर पर बयान देना पड़ा। उनका बयान जनता को भ्रमित करने वाला है। सरकार योजना का डीपीआर क्यों नहीं दिखाती।इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, डॉ. संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अमन गर्ग, मुरली मनोहर, अशोक शर्मा, इशिता सेढा, विमला पांडे, कैश खुराना, वीरेंद्र श्रमिक, वरुण बालियान, नितिन तेश्वर, सुभाष कपिल, सतीश गुजराल, सुमित भाटिया, तरुण व्यास, मनोज जाटव, वसीम सलमानी, रजत सोलंकी, मोहित चौधरी, सार्थक ठाकुर, अमरदीप रोशन, तुषार कपिल आदि उपस्थित थे।