बड़ी खबर वार्ड 56 में चुनावी शराब पीकर तीन पियक्कड़ों की हालत खराब, एक का भूमानंद हॉस्पिटल तो दो का जगजीतपुर के इस हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज
हरिद्वार में आजकल निकाय चुनाव जोरों पर हैं चुनाव में लोग जमकर दावत उड़ा रहे हैं फ्री की पीने के चक्कर में लोग अपनी सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं, वार्ड 56 हनुमंतपुरम से खबर है जहां तीन पियक्कड़ों ने चुनावी दारू पीकर तबीयत ज्यादा खराब कर ली है, बड़ी पार्टी के नेता धीमान को तो भूमानंद हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है वही वालिया और एक अन्य का इलाज मैक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है, फ्री की पीने के चक्कर में तीनों ने अपनी जान को आफत में डाल दिया है।