वार्ड -29 कुम्हारगढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु राजपूत ने शिवपुरा और कुम्हारगढ़ा में किया जनसंपर्क…
हरिद्वार। शुक्रवार को वार्ड -29 कुम्हारगढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु राजपूत ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए समर्थकों के साथ शिवपुरा और कुम्हारगढ़ा में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर वोट की अपील की। हिमांशु राजपूत ने कहा कि राजनीति उनके लिए समाजसेवा का माध्यम है। वार्ड के लोगों की सेवा के लिए ही वे चुनाव में उतरे हैं। यदि जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में जनसुविधाओं का विकास कराया जाएगा। सफाई, पेयजल, सीवर आदि व्यवस्थाओं का दुरूस्त किया जाएगा। नगर निगम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से दिलाया जाएगा। क्षेत्र के सभी बुजुर्गो को वृद्धावस्था पेंशन दिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को नगर निगम बोर्ड बैठकों में प्रमुखता से रखेंगे और समाधान कराएंगे। वार्ड के लोगों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।
जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी हिमांशु राजपूत के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व पार्षद उपेंद्र कुमार, रवीश भटीजा, राजेंद्र भारद्वाज, जानकी प्रसाद, राधेश्याम प्रजापति, तीरथ, अमित, धीरज खन्ना, राजेश शर्मा, प्रेम प्रकाश ‘पिंकी’, प्रतीक गुप्ता, प्रदीप राजपूत, विवेक, तरुण राजपूत, जयप्रकाश लोधी आदि मौजूद रहे।