निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद ने डिजिटल लाइबेरी, ज्वालापुर अस्पताल के उच्चीकरण को बनाया मुद्दा
हरिद्वार। वार्ड 41 कस्साबान से निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद उर्फ मुन्ना ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए दस गारंटी वार्ड की जनता को देने का वायदा किया है। इकबाल अहमद ने कहा कि छात्रों की पढाई और परीक्षा की तैयारी के लिए वार्ड 41 के अंसारियान क्षेत्र में एक अत्याधुनिक डिजीटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने वार्ड केे ठीक बगल में स्थित ज्वालापुर सीएचसी अस्पताल में फिजिशियन, बाल और महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ-साथ एक्स-रे-अल्ट्रासाउण्ड और खून के नमूनों की जांच की स्थायी तौर पर सुविधा कराने का वायदा किया है।
यही नहीं वार्ड के कस्साबान क्षेत्र में अलग राशन की दुकान की स्थापना से लेकर पूरे वार्ड में नई सीवर लाइन और अच्छी सडकों, साफ पानी की सप्लाई को भी अपने घोषणा पत्र में रखा है।
उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का घर बैठे लाभ मिले इसके लिए योजनाओं का कैंप वार्ड में लगाया जाएगा। राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, गरीब व असहाय परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने के अलावा आरटीई में बच्चों का दाखिला से लेकर तमाम योजनाओं का लाभ घर बैठे दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा लेने में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा। पूरे वार्ड के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड 41 को हरिद्वार नगर निगम का सबसे स्वच्छ, सुंदर और शिक्षित वार्ड बनाया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी इकबाल अहमद की इन गारंटियों को वार्ड की जनता ने हाथों हाथ लिया है और इकबाल अहमद को जनसमर्थन मिल रहा है।