भूपेंद्र कुमार की चुनावी जनसभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़ी भीड़, मदन कौशिक ने किया जनसभा को संबोधित, देखें वीडियो…
हरिद्वार। बुधवार शाम वार्ड 31 रविदास बस्ती से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद जनसभा में पहुंची भारी भीड़ ने भूपेंद्र कुमार का समर्थन किया। चुनावी जनसभा में मातृशक्ति बुजुर्ग और युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर सभा को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी एवं बीजेपी के कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी ने किया।
हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 31 रविदास बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करने शहर विधायक मदन कौशिक पहुंचे, जनसभा को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना कल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार लोगों की सेवा की गई है। कोरोना काल के दौरान हरिद्वार में भूपेंद्र कुमार ने जिस तरह से ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा की है मैं इसके लिए भूपेंद्र को बधाई देता हूं, चुनाव में दूसरे दल आजकल अपना काम न बताकर भूपेंद्र को गाली देने का काम कर रहे हैं मैं तो कहता हूं ये भूपेंद्र के लिए सौभाग्य की बात है अभी तक तो कांग्रेस के लोग मोदी को गाली देते थे और यहां मदन कौशिक को गाली देते थे अब तीसरा नाम भूपेंद्र का भी जुड़ गया है। मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार को विकसित शहर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं और जो सुझाव आएंगे भारतीय जनता पार्टी अगले 05 साल उन पर काम करेगी हरिद्वार के लिए देहरादून में भी आज घोषणा पत्र जारी हुआ है हम ईमानदारी से वह काम भी करेंगे, विकास की योजनाओं को गिनते हुए मदन कौशिक ने कहा कि खेल के क्षेत्र में उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम के साथ रिंग रोड, मेडिकल कॉलेज भूपतवाला का अस्पताल सहित अनेको योजनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस एक काम भी बता सकती है कांग्रेस के साथियों को गाली देने के अलावा कुछ नहीं आता, 05 साल हरिद्वार की जनता ने आपको नगर निगम की सत्ता दी थी क्या कांग्रेस एक भी अपनी उपलब्धि बता सकती है, उपलब्धियां के नाम पर पेंट उतार कर नाले में कूद जाना ही बस आपकी एकमात्र उपलब्धि है, मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार को विकसित शहर बनाने के लिए अगले 05 साल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। मेयर पद पर बहन किरण जैसल जो कि कर्मठ पढ़ी-लिखी महिला है उन्हें नगर निगम का काफी अनुभव है, पार्षद पद पर भाई भूपेंद्र कुमार को बड़ा अनुभव है उनकी पत्नी सीमा देवी भी पूर्व में पार्षद रह चुकी है इन्हें काम करने और करवाने का भी बहुत अनुभव है। भूपेंद्र कुमार वार्ड जीतकर जो भी काम की लिस्ट बनाकर देंगे मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, वार्ड में निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे लोगों पर चुटकी लेते हुए मदन कौशिक ने कहा कि 05 साल तो लोगों के फोन उठाया नहीं और अब चुनाव में निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, मदन कौशिक ने कहा कि यह चुनाव मात्र भूपेंद्र कुमार की समाज सेवा, कर्मठता का चुनाव नहीं है बल्कि शहर के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की 05 साल की गारंटी का चुनाव है। उन्होंने सभी से मेयर पद पर किरण जैसल और पार्षद के लिए भाई भूपेंद्र कुमार को वोट देकर भारी मतों से जीतने की अपील की।
इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उनके वार्ड में जो कार्य अधूरे पड़े हैं अगले 02 महीने में प्राथमिकताओं के तौर पर सबसे पहले उन्हें पूरा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें लोगों की सेवा करना सिखाया है जब तक प्राण रहेंगे मैं जनता की सेवा करता रहूंगा, कोरोना काल में लोगों की सेवा के कार्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोरोना से मृत 100 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार कराए गए, इस कार्य में बड़ा अखाड़ा और रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल का भी उन्हें सहयोग मिला, भूपेंद्र कुमार ने अपनी योजनाओं को लेकर बताया कि अपने वार्ड को निगम का सबसे सुंदर वार्ड बनाने के साथ-साथ हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना उनकी प्राथमिकताओं पर रहेगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और जिला महामंत्री आशु चौधरी ने भी मेयर पद पर किरण जैसल और पार्षद पद पर भूपेंद्र कुमार को भारी मतों से जीतने की अपील की। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने भी जनसभा को संबोधित कर आने वाली 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर नगर निगम में भारी मतों जीतकर भाजपा का बोर्ड बनाने की जनता से अपील की।
जनसभा में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, राजा गार्डन के पूर्व पार्षद लोकेश पाल, पूर्व पार्षद सीमा देवी, विनोद महाराज, विजय मखीजा, अमरनाथ, तुषार, अमरजीत सिंह, अंकुर मित्तल गौरव गोयल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।