हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त सचिव मनीष सिंह ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, देखें वीडियो…

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त सचिव मनीष सिंह ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वे पहले भी भगवानपुर रुड़की क्षेत्र में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रह चुके हैं। तब से लेकर अब तक प्राधिकरण के कार्यशैली में काफी बदलाव हुआ है। अब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण केवल नक्शा स्वीकृत करना, अवैध निर्माण को रोकने और नोटिस काटने तक सीमित नहीं रह गया है, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्राधिकरण की वास्तविक छवि को स्थापित करने के लिए बहुत काम किए हैं। उनके द्वारा शहर का सौंदर्य करण, सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से लेकर धर्मानगरी हरिद्वार के धार्मिक महत्व को लेकर कई कार्य किए गए हैं। मनीष सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वीसी द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ना और उनके सहयोग करने की रहेगी। हरिद्वार के धार्मिक महत्व को लेकर उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार के धार्मिक महत्व को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं साथ ही अलग-अलग विभागों द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं उन सब से समन्वय स्थापित करके हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!