बड़ी खबर। कुंभ मेले के दूसरे शाही स्नान पर कोरोना का बड़ा संकट, प्रमुख 2 अखाड़ों के कई संत कोरोना पॉजिटिव, जानिये पूरी खबर
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । कल कुंभ मेला 2021 का दूसरा शाही स्नान होना है दूसरे शाही स्नान पर कोरोना का बड़ा संकट गहराता जा रहा है, दो प्रमुख अखाड़ो के कई सन्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जूना अखाड़े में 3 संत कोरोना पॉजिटिव है वही निरंजनी अखाड़ा के भी 3 संत कोरोना पॉजिटिव है ,अन्य कई संतों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की भी तबीयत कल से खराब हो गई है उनकी भी कोरोना जांच की जा रही है साथ ही अखाड़ा परिषद के महामंत्री भी कई दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं,अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज कल भी जौली ग्रांट हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गए थे ,ऐसे में संतो के बीच तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के चलते मेला प्रशासन के सामने सुरक्षित और सकुशल मेला संपन्न कराना बड़ी चुनौती है हालांकि मेला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में सुरक्षित कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हुए हैं।