वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने किया जनसपंर्क…

हरिद्वार। वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने समर्थकों के साथ भैरो मंदिर क्षेत्र में डोर-टू-डोर संपर्क कर लोगों से वोट अपील की। प्रत्याशी नीरज शाह वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वार्ड के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। जनता को समर्थन और आशीर्वाद मिला तो आचार्यान को नगर निगम का सबसे सुन्दर और विकसित वार्ड बनाएंगी। नगर निगम सुविधाओं को पूरी निष्पक्षता से आम जनता तक पहुंचाएंगी। नीरज शाह ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। विकास ही कांग्रेस की पहचान है। उन्होंने कहा कि वे समाजसेवा के लिए राजनीति में आयी हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास करेंगी। विक्रम शाह ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी और नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जगजीतपुर मेडिकल कालेज को निजी हाथों में सौंपकर अपनी जनविरोधी नीति का परिचय दे दिया है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी। इस अवसर पर साधना, बबीता, सुनीता, आशा, मीरू, संजय, उपेंद्र कुमार, अक्षय गोयल, मानू,, राकेश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!