मेधावी छात्रा बबीता परिहार बनी एक दिन की एसडीएम,जानिए

रानीखेत (सतीश जोशी) संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य को तलाशने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित करने की नई मिसाल क़ायम की है। उन्होंने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा बबीता परिहार को मंगलवार को रानीखेत का एक दिन का एसडीएम बनाया।
गौरतलब है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने विगत दिनो क्षेत्र के सभी स्कूलों को लेकर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया था।उक्त प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज चमुधार की छात्रा बबीता परिहार ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। जिस पर मेधावी छात्रा से मिलकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने छात्रा बबीता से प्रशासनिक अधिकारियों से पूछे गए कई प्रश्न पूछे। छात्रा ने सभी पूछे गये सवालो का उत्तर सही दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन दिये जाने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नवचेतना के तहत प्रोत्साहन प्रेरणा के लिए टॉपर बच्चों को एक दिन का एसडीएम बनाने की पहल का क्षेत्रवासियों ने तहे दिल से स्वागत किया। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने मंगलवार को छात्रा बबीता परिहार को रानीखेत का एक दिन का एसडीएम बनाया। उनका यह योगदान बच्चों को शिक्षा एवं ज्ञान व कैरियर के लिहाज से अनूठा कदम साबित हुआ। होनहार छात्रा बबीता ने संयुक्त मजिस्ट्रेट का आभार जताया और कहा कि इस कदम ने उसे भी भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट की इस पहल को नेशनल यूनियन ऑफ़ जनरलिस्ट्स इंडिया की ज़िला इकाई अलमोड़ा सहित समस्त नगरवासियों एवं विभिन्न संगठनों ने सराहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!