बड़ा अखाड़ा विवाद,बार बार कोर्ट से मुंह की खाने के बाद भी बाज नहीं आ रहा तीन महंतो का गुट, कुंभ मेले से पहले फैलवाई जा रही है अफवाह, जानिए
हरिद्वार ।उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसी बीच सनातन धर्म का बड़ा पर्व कुंभ मेला कुछ ही दिनों में कड़ाके की ठंड के बीच प्रयागराज में होने जा रहा है, कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा उदासीन अखाड़े में चल रही गुटबाजी और गर्म होती नजर आ रही है।
कुंभ की तैयारी के बीच दो गुटों में बटे अखाड़े के एक गुट द्वारा अखाड़े के संविधान और परंपराओं के विरुद्ध खबरों को बाजार में प्रकाशित करवा कर नई नई अफवाह फैलाई जा रही है।
नई अफवाह के तहत प्रयागराज कुंभ में 16 दिसंबर को पश्चिम पंगत के नए श्री महंत की नियुक्ति पंच परमेश्वर द्वारा की जाएगी,
बता दे की अखाड़े के तीन महंतो ने चौथे श्री महंत रघुमुनि महाराज को अवैध बैठक कर निष्कासित किया था, जिसके बाद श्रीमहंत रघुमुनि महाराज कि पश्चिम पंगत ने बैठक कर अपनी पंगत का श्री महंत रघुमुनि महाराज को ही मानते हुए तीनों श्री महंतो का बहिष्कार कर दिया था ,उसके बाद तीनों महंतो के फैसले के खिलाफ रघुमुनि महाराज कोर्ट गए थे कोर्ट ने अखाड़े के तीन महंतो द्वारा किए गए फैसले को संविधान विरोधी बताते हुए उसे पर स्टे कर दिया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
पश्चिम पंगत के सूत्रों की माने तो इस तरह की अफवाह फैला कर अखाड़े का दूसरा गुट रघुमुनि पर दबाव बनाने की राजनीति कर रहा है। परंपराओं की मानें तो इस बार का प्रयागराज का कुंभ मेला पश्चिम पंगत यानी रघुमुनि महाराज को करना था लेकिन कुंभ मेले को परंपराओं के विरुद्ध एक गुट द्वारा गलत तरीके से करवाया जा रहा है, और अब 16 दिसंबर को पश्चिम पंगत की महंत की नियुक्ति करने की अपवाह फैला कर कुंभ मेले को हड़पने की फुल फ्लैश तैयारी की जा रही है। जिसे कोर्ट में चैलेंज किया जाएगा।