डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, शिक्षक और भूतपूर्व सीनियर छात्र किए गए सम्मानित…

हरिद्वार। शनिवार को डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में भूतपूर्व छात्र संगठन द्वारा आयोजित भूतपूर्व छात्रों, भूतपूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय एवं बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों एवं राज्यों से आए भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में लगभग 04 दर्जन वर्तमान, रिटायर्ड शिक्षक एवं स्टाफ शामिल हुए जिन्हें भूतपूर्व छात्रों द्वारा शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षकों में रमेशचंद्र शर्मा, राजेंद्र सैनी, गीता राजन, उपेन्द्र जोशी, लोकेंद्र पाल, भंवर सिंह, नाथीराम, सुभाष गुप्ता, राजकुमार यादव, विनीत तथा वर्तमान शिक्षकों में दीपक मिश्रा, प्रवीण त्यागी, सारीन चौहान, निधि शर्मा, जागृति पंडित, श्रवण कुमार, जमशेद अली, प्रियंका शर्मा, राजीव कौशिक, सुषमा शर्मा, निशा, योगराज भट्ट, राजेश ठाकुर, नीरज कुमार आदि सम्मानित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों, व्यापारिक, औद्योगिक, वाणिज्यिक और न्यायिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत कई भूतपूर्व छात्र शामिल हुए। 04-05 दशक पूर्व के छात्रों में एसएमजेएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, भाजपा नेता अनिल अरोड़ा, ओम प्रकाश जमदग्नि, एडवोकेट अरविंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोकचंद्र भट्ट, राजेंद्र भारद्वाज, रोटरी क्लब अध्यक्ष दिनेश वालिया, पार्षद उदयवीर चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इनका समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व छात्रों द्वारा शुरू किया गया यह अभियान अति सराहनीय है, इस कार्यक्रम से यह पता चला है कि हमारे विद्यालय में पढ़े कई छात्र आगे जाकर बड़ी शख्सियत बने हैं और समाजसेवा में अग्रणी हैं। यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व का विषय है। इन 40-50 साल पूर्व के सीनियर छात्रों से मिलना वाकई में एक सुखद अनुभूति है। कार्यक्रम में संदीप अरोड़ा, प्रदीप चौहान, संदीप शर्मा, जितेन्द्रवीर सैनी, सत्यदेव राठी, सत्यप्रकाश, कुलदीप राजयान, अनिल भास्कर, डॉ. मुकेश शर्मा, प्रभाकर कश्यप, गोपाल सिंह तड़ियाल, राममूर्ति, दीपक बिठौलिया, मोहित राजपूत, हैप्पी लालवानी, प्रेम राणा, मुकेश राणा, पूरन कश्यप, संदीप कश्यप, प्रमोद कुशवाहा, विनय राठौर, कमल आहूजा, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, सुधीर शर्मा, मनोज कंडवाल, राजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरीश संतवानी, कर्मेंद्रवीर सैनी, रतनपाल, जय भगवान, मनोज वर्मा, दीपक कश्यप, विनोद सेमवाल, विजय प्रजापति, बसंत कुमार, अजय वैद, विवेक गुप्ता, भारत भूषण, दीपक वालिया, नंदकिशोर काला, अनिल बिष्ट, सत्यनारायण प्रधान, मोहित शर्मा, देवीदत्त जोशी, नीरज निगम, अनूप असवाल, अमित ठाकुर, रोहित वर्मा, मुकेश कोठारी, मनोज कुमार, राजीव शर्मा, हिमांशु सिंघल, मुकेश गिरि, पं. नारायण दत्त, विनीत विश्नोई, हेमंत नेगी, व अन्य भूतपूर्व छात्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!