बड़ी खबर: अगले दो सप्ताह बंद रहेंगे चंडी देवी और मनसा देवी मंदिर रोप-वे, जानिए कारण…
हरिद्वार। हरिद्वार में चंडी देवी और मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। मनसा देवी और चंडी देवी रोप-वे अगले दो सप्ताह बंद रहेंगे। वार्षिक मेंटेनेंस के लिए रोप-वे का संचालन करने वाली कंपनी उषा ब्रेको ने रोप-वे को बंद किया है।
02 दिसंबर से 07 दिसंबर तक मनसा देवी रोप-वे बंद रहेगा। वहीं 09 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चंडी देवी मंदिर का रोप-वे वार्षिक मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से ही मंदिर में दर्शन के लिए जाना होगा। ऊषा ब्रेको के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने जानकारी दी की हर साल वार्षिक मेंटेनेंस के लिए रोप-वे को बंद किया जाता है। मेंटेनेंस का कार्य खत्म होने के बाद रोप-वे सुचारु कर दिया जाएगा।