शुक्रवार से शुरू होने जा रहे ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मदन कौशिक ने की बैठक…
हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से धर्मनगरी में शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम में फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और विशाल सम्मेलन का आयोजन दिनांक 22, 23 और 24 नवंबर को भूमा निकेतन में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को खन्ना नगर में हुई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक और नगर विधायक मदन कौशिक ने तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं को भूपतवाला में होने वाले सभी कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पं. पदम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 22 नंबवर से शुरू होने वाले कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले सदस्यों के पंजीकरण दो बजे से शुरू किए जाएंगे। शाम छह बजे उद्घाटन सत्र शुरू होगा। सत्र में अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 23 नंवबर को ब्राह्मण समाज का विशाल सम्मेलन का आयोजन अखंड परम धाम भूपतवाला में किया जाएगा। सम्मेलन में समाज के दो से ढाई हजार लोग पहुंचेंगे। महिलाओं और युवाओं के सम्मेलन अलग से आयोजित किए जाएंगे। जो की भूमा निकेतन में ही संपन्न किए जाएंगे इनमें महिलाओं और युवाओं से राष्ट्र और समाज के लिए जुटने का आह्ववान किया जाएगा।
24 नवंबर को फेडरेशन के 40 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 40 पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. नरेश मोहन, विकास तिवारी, उज्जवल पंडित, संजय शर्मा अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, विनीत शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, सिद्धार्थ कौशिक, मनोज शुक्ला, तरुण शुक्ला, शिव शंकर पांडे, आशुतोष चक्रपाणि, अनिमेष शर्मा, रंजीत झा, वंदना भारद्वाज, सोनिया शर्मा, चित्रा शर्मा, शंभू प्रसाद पंत, मुकेश शर्मा, सुनील कौशिक, रमेश गौड आदि मौजूद रहे।