सत्य साईं सेवा समिति द्वारा युवा क्रिकेटरों का सम्मान, आज खेलों के लिए पर्याप्त अवसर है- प्रदीप बत्रा
हरिद्वार।
श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर कनखल में जनपद हरिद्वार की 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु की चयनित टीम को पुरस्कृत करने स्वामी के रुड़की के वधायक प्रदीप कुमार बत्रा द्वारा स्मृति चिन्ह एव साइन बाबा का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया l
इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी जनपद के पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी मैचों के लिए जो अन्य राज्यों के विरूद्ध चुनौतीपूर्ण होंगे , के लिए अभी से तैयारी करने के लिए सचेत किया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को लगन, निष्ठा और समर्पण के साथ अनुशासित होकर खेलने का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि सत्य साई बाबा द्वारा प्रतिपादित सूत्र सबसे प्यार करो, सब की सेवा करो, कभी किसी को दुखी मत करो और सब की मदद करो, जैसे भाव जागृत करने की आवश्यकता है l
बत्रा ने कहा कि आज खेल के लिये पर्याप्त अवसर हैं,जिसके चलते उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है बशर्ते कि हमारा आत्मविश्वास साथ ही आशावादिता का भाव बरकरार रहे।
इस अवसर पर हरिद्वार जनपद के साई समिति के अध्यक्ष एम आर अरोड़ा, सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ, भागवत कथा वाचक डॉ प्रमोद कुमार जोशी, पूर्व पार्षद परमिंदर सिंह गिल,राज्य के युवा समन्वयक कार्तिक चाँदना, विनायक भारद्वाज और शुभम डबराल एवं किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी के निदेशक रोशन टांगरी मौजूद थे।r