उत्तराखण्ड विकास प्राधिकरण अभियन्ता संघ का हुआ गठन, अभिषेक भारद्वाज अध्यक्ष, पीसी जोशी बने महासचिव, देखिए पदाधिकारी की लिस्ट
आवास विभाग के अर्तगत उत्तराखण्ड विकास प्राधिकरण अभियन्ता संघ का गठन किया गया, जिसमें निम्न पदों का सृजन कर सर्व-सम्मति से सदस्यों का चुनाव कर तदत समिति का गठन किया गया जिनका विवरण निम्न हैः-
1. अध्यक्ष – श्री अभिषेक भारद्वाज (MDDA) AE
2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री मुकेश राणा (MDDA) JE
3. महासचिव – श्री पी0सी0जोशी (UHUDA) JE
4. उपाध्यक्ष गढवाल – श्री जसपाल पंवार (DLDA PAURI) JE
5. उपाध्यक्ष कुमॉऊ – श्री शिवम धीमान (DLDA NAINITAL) JE
6. संगठन सचिव – श्री संदीप उनियाल (HRDA) JE
7. संयुक्त सचिव गढवाल – श्री हर्षित मैथानी (MDDA) JE
8. संयुक्त सचिव कुमॉऊ – सुश्री गीता गंगवार (DLDA U.S. NAGAR) JE
9. कोषाध्यक्ष – श्री अमन (MDDA) JE
10. मुख्य संपादक – सुश्री विदिता कुमारी (MDDA) JE
11. संपादक – श्री अरविन्द सिंह (MDDA) JE
बैठक में प्राधिकरण की कार्यशैली एवं ढॉचे के बारे में नव नियुक्त अभियन्ताओं को विस्तृत से जानकारी दी गई। अभियन्ताओ द्वारा प्राधिकरण में कार्यरत नव नियुक्त अभियन्ताओं को वर्तमान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख्यतः अंशदायी पंेशन योंजना, स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड, वाहन भत्ता एवं सहसमय वेतन आह्ति होना इत्यादि की चर्चा हुई।
साथ ही प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर आए सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ताओ को उनके मूल विभाग में भेजे जाने के लिए सचिव आवास को ज्ञापन दिए जाने हेतु निर्णय लिया गया एवं PMU/OUTSOURCE के माध्यम से MDDA एवं HRDA में कार्यरत अवर अभियन्ता/ TECHNICAL SUPERVISORS को कार्यमुक्त करने हेतु उपाध्यक्ष MDDA, HRDA से मिलकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ताकि आवास विभाग के अभियन्ताअें के हित सुरक्षित किए जा सके।
अंततः नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अभिषेक भारद्वाज जी के द्वारा सभा का सधन्यवाद किया गया ।