हाथियों को भी भा रहे हैं फ्लाईओवर, कोरिडोर छोड़कर फ्लाईओवर पर चढ़गया हाथी, देखें वीडियो
haridwar/Sumit yashkalyan
हरिद्वार/ मोतीचूर। हरिद्वार से देहरादून के रास्ते में बनाया गया मोतीचूर में फ्लाईओवर इंसानों के साथ और वन्यजीवों को भी भाने लगा है, फ्लाईओवर के नीचे वन्यजीवों के लिए करीब ढाई किलो मीटर लंबा कोरिडोर बनाया गया है लेकिन हाथी कोरिडोर से ना जाकर फ्लाईओवर पर चढ़कर सड़क पार कर रहे हैं, मोतीचूर में एक हाथी फ्लाईओवर पर चढ़ गया, जिसकी वजह से सड़क पर आने जाने वाले वाहन रुक गए और लोग हाथी की वीडियो बनाने लगे,