नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई आज, समय और रूट जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले में आज श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी, पेशवाई शाम 4 बजे बिशनपुर कुंडी से प्रारंभ होगी जो कटार पुर, जिया पोता, जगजीतपुर, बुड्ढी माता, सती कुंड, देश रक्षक तिराहे से होते हुए दादू बाग कनखल, कनखल थाना तिराहे, कनखल झंडा चौक पहाड़ी बाजार होते हुए छावनी में प्रवेश करेगी।