सरकारी सिस्टम से नाराज भाजपा नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार ,15 दिन का दिया अल्टीमेटम , जानिए मामला
हरिद्वार लक्सर। आज हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी होने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया है वही हरिद्वार की लक्सर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी भी सरकारी सिस्टम से नाराज दिखाई दे रहे हैं।
प्रमोद खारी ने आज प्रेस वार्ता करके बताया कि लक्सर क्षेत्र की जनता बिजली विभाग से सबसे ज्यादा त्रस्त है ,लक्सर एसडीएम ना तो जनता की बात सुनते हैं, ना ही ऑफिस में बैठते हैं , फोन भी नहीं उठाते हैं उन्होंने कहां कि सरकारी सिस्टम से आम लोग तो छोड़िए सत्ताधारी दल के नेता भी परेशान हैं ।
प्रमोद खारी ने कहा कि लक्सर की जनता के लिए अगर उन्हें अपनी सरकार के खिलाफ भी भूख हड़ताल पर बैठना पड़े तो वह तैयार हैं उन्होंने अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि वह अपनी कार्यशैली सुधार ले, नहीं तो मजबूरन उन्हें लक्सर में जनता की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी लक्सर में तैनात अधिकारियों की होगी।