सैनी सभा में छिड़ी जंग के बाद सैनी आश्रम की सोशल मीडिया पर हो रही है छीछालेदर, कोषाध्यक्ष ने अध्यक्ष से मांगे बिल्डर से लाखों के चेक, टावर और शराब पार्टियों के जवाब, जानिए मामला

हरिद्वार। सैनी सभा, हरिद्वार (सैनी आश्रम) में चल रहा वार प्रतिवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिनों अपने आपको सैनी सभा (सैनी आश्रम) का अध्यक्ष बताने वाले आदेश सैनी सम्राट ने एसएसपी दरबार में शिकायत करते हुए ऑडिटर पर कुछ आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया था, आदेश सैनी सम्राट द्वारा दिए शिकायती पत्र में लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए ऑडिटर समय सिंह सैनी ने भी आदेश सैनी पर गंभीर आरोप लगाए।

अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट पर ऑडिटर समय सिंह सैनी के बाद सैनी सभा (सैनी आश्रम) के कोषाध्यक्ष रवि पाल सैनी ने भी बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए सैनी आश्रम, ज्वालापुर की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित सदस्य गण एवं संरक्षक मंडल के सभी सम्मानित बुजुर्गों एवं समाज के सभी प्रतिष्ठित एवं समाज के नेतागण एवं समाजसेवियों से व्हाट्सएप के माध्यम से कई सवाल पूछे हैं।

मेरे व्यक्तिगत व्हाट्सएप और अन्य व्हाट्सएप ग्रुप पर कोषाध्यक्ष रवि पाल सैनी ने लिखा है कि “आदरणीय सैनी आश्रम ज्वालापुर की प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित सदस्य गण एवं संरक्षक मंडल के सभी सम्मानित बुजुर्गों एवं समाज के सभी प्रतिष्ठत एवं समाज के नेता गण एवं समाजसेवियों को सादर नमस्कार। मैं रवि पाल सैनी कोषाध्यक्ष सैनी आश्रम ज्वालापुर आपसे निवेदन के साथ एक दो प्रश्न कर रहा हूं कृपया मेरे प्रश्न का उत्तर व्हाट्सएप पर लिखकर या फोन कर जरूर देने का कष्ट करें। प्रश्न नंबर – 1. सैनी आश्रम के लिए माननीय केपी सिंह सैनी बिल्डर रुड़की वालों ने 5 लाख रुपए का गुप्त दान का चेक में अमाउंट भर दिया लेकिन चेक में आश्रम का नाम नहीं लिखा और वह चेक अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट को अध्यक्ष होने के नाते दे दिया। मैं यह पूछना चाहता हूं कि वह चेक अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट को सैनी आश्रम के खाते में जमा करना चाहिए था या अपने निजी खाते में जमा करना चाहिए था। उपरोक्त प्रश्न का उत्तर अवश्य लिखें।
प्रश्न नंबर दो- सैनी आश्रम ज्वालापुर में अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने पूरी प्रबंधक कमेटी से बगैर पूछे टावर कंपनी को ₹100 स्टा मप पर पक्का एग्रीमेंट कर टावर खड़ा कर दिया था। मैं यह पूछना चाहता हूं कि वह टावर का एग्रीमेंट केवल अध्यक्ष को करना चाहिए था या नहीं इसका भी उत्तर अवश्य लिखें या फोन पर दें।

प्रश्न नंबर – 3. आदेश सैनी सम्राट अध्यक्ष द्वारा आश्रम एवं समाज के मंदिर में साथियों सहित बैठकर दारू का सेवन करना एवं करना यह ठीक है या नहीं, इसका उत्तर भी जरूर लिखे या फोन पर जरूर दे।

प्रश्न न-चार. जब से वर्तमान प्रबंधक कमेटी ने शपथ लेकर कार्य करना शुरू किया है तभी से कमेटी के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी गणों एवं समाज के सभी प्रतिष्ठ व्यक्तियों द्वारा कई कई बार आश्रम के नियमों पालन करने के लिए कहने के बावजूद भी किसी की कोई बात आज तक नहीं मानी चाहे अध्यक्ष जी का ही खास व्यक्ति क्यों ना हो तो मैं यह पूछना चाहता हूं ऐसा व्यक्ति आश्रम का अध्यक्ष रहना चाहिए या नहीं इसका भी उत्तर अवश्य दें।
मैं अपने सभी सम्मानित भाइयों से निवेदन कर रहा हु की आप उपरोक्त बातों जवाब अवश्य दे मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा।”
अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट पर लगाए के आरोपों पर जब कोषाध्यक्ष रवि पाल सैनी से फोन पर जानकारी ली तो उन्होंने आगे बताया की अध्यक्ष ने सैनी आश्रम की नई बिल्डिंग में कमरा नंबर 18 पर कब्जा कर रखा है जिसमें वह कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर पवित्र स्थल में शराब का सेवन करता है। उन्होंने उन असामजिक तत्वों का नाम न लिखने का भी अनुरोध किया है। इतना ही नहीं कोषाध्यक्ष ने उपरोक्त आरोपों के अतिरिक्त अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुए आदेश सैनी सम्राट से सैनी आश्रम और समाज हित में तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा की अध्यक्ष पर लगे उक्त सभी आरोपों का समाज के गणमान्य लोगों, सदस्यगणों, संरक्षक मंडल के सम्मानित लोगों को जानकारी है और यदि वह तत्काल इस पर कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो वह सभा के कोषाध्यक्ष पद से अपन इस्तीफा देकर न्यायालय की शरण में जायेंगे, जहां दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने यह भी कहा की आरोपी अध्यक्ष को कुछ बड़े राजनीतिज्ञों का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते समाज कोई भी एक्शन नहीं ले पा रहा है। अब समय आ गया है की ऐसे आरोपी अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे आने वाला अध्यक्ष ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!