नगर निगम द्वारा गुरुकुल कांगड़ी आंवले के बाग के पास डाले जा रहे कूड़े के विरोध में क्षेत्र वासियों ने दिया धरना, हटाए जाने की मांग, देखें वीडियो
हरिद्वार। नगर निगम के गुरुकुल वार्ड में आंवले के बाग के पास नगर निगम द्वारा डाले जा रहे कूड़े के विरोध में आज क्षेत्र वासियों ने धरना देकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की ।
दरअसल नगर निगम द्वारा आंवले के बाग के पास गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध रूप से डंपिंग जॉन बनाया हुआ है जिसमें आसपास की कॉलोनी सहित दूर दराज के वार्डो से भी कूड़ा डाला जा रहा है जिसकी दुर्गंध से आसपास के रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
डंपिंग जॉन के विरोध में आज त्रिलोक नगर ,प्रगति विहार श्यामा चरण, राज विहार सहित कई कॉलोनी के लोगों ने इकट्ठा होकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और इस डंपिंग जोन को हटाए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम को 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर इस डंपिंग जोन को नहीं हटाया गया तो यहां पर टेंट लगाकर भूख हड़ताल की जाएगी ।
धरना प्रदर्शन करने वालों में विक्की गेरा, रॉबिन रावत, विपिन नीतीश, हैप्पी सैनी, युवराज जोशी, ऋषभ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।