निर्मोही अखाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज सहित अज्ञात संतों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, जानिए पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कुंभ मेले के बैरागी थाने में निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी गई है, हरिद्वार न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने थाने में तहरीर देकर राजेंद्र दास महाराज सहित अज्ञात संतों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है, तहरीर में कल अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ कि गई मारपीट के आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है, अरुण भदौरिया ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर राजेंद्र दास महाराज ने षड्यंत्र रच कर अपर मेंलाधिकारी हरवीर सिंह को धोखे से अखाड़े में बुलाकर उन पर जानलेवा हमला किया, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।